Dhanbad : 31 वर्षीय मनीता का निधन,गत आठ नवंबर को झरिया के केशरी परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था

Jharkhand : जहां पृरे शहर के लोग आस्था का महापर्व छठ के तैयारियों में व्यस्त थे वही बिहार बिल्डिंग के समीप केशरी परिवार के एक सदस्य बालकनी में कुछ काम करते वक़्त लोहे के पाइप का सम्पर्क वहां से गुजर रहे 11000 वॉल्ट से होने पर बुरी तरह से झुलस गई। उसे बचाने के क्रम में और चार लोग झुलस गए।
उन्हें जल्दी से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उन्हें रांची के देवकमल अस्पताल में रेफर किया गया।

वायु प्रदुषण से नहीं बचे तो फेफड़े ही नहीं दिल भी पड़ सकता है कमजोर…

पीड़ितों में शनवी रानी केसरी(14), मनीता केसरी (31) और उनके दो बच्चे वनिष्का केसरी(10) एव सत्यम केसरी(2) का इलाज देवकमल अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान शनवी का दोनों हाथ काटना पडा पर फिर 14 नवम्बर को वह जिंगगी से जंग हार गई। गौरतलब है कि 13 तारीख को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह अस्पताल आकर पीड़ितों और अस्पताल प्रबंधन से मिलकर हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया और तब से वे लगातार संपर्क में है।

राजकुमार राव करने जा रहे शादी, दस वर्षों से था दोनों का संबंध:

रविवार को 31 वर्षीय मनीता केसरी का भी इलाज के दौरान निधन हो गया जबकि उनके दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है। मनीता केशरी के पती का निधन दो वर्ष पूर्व हो गया था।बिजली विभाग से सम्पर्क करने पर भी उनके तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही मिली पर बिजली विभाग नियमावली के अनुसार जल्द से जल्द इस परिवार को उचित मुवावजा देनी चाहिए। साथ ही तुरन्त एक सर्वे कर ऐसे खतरनाक स्थानों को चिन्हित कर तारो को बिल्डिंगों से दूर करने की आवश्यकता है ताकी भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो।

Ranchi :नाट्योत्सव का आयोजन राज्य सग्रहालय, होटवार

झरिया विधायक ने बताया कि पीड़ित परिवार को बिजली विभाग से सहायता राशी दो दो लाख देने का प्रावधान है और बहुत जल्द उनके परिवार को यह राशी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अल्लावा भी वह और राशी जुटाने का प्रयत्न कर रही है। साथ ही बिजली विभाग ने जिन ठेकेदारों को तार बदलने का कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्ष पूर्व में दीया गया था उसका स्टेटस पर भी निरीक्षण होगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग सचेत रहे और कही भी बिजली की तार किसी भी भवन के नजदीक से गुजर रहा हो तो बिजली विभाग के संज्ञान में लाए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 15774 times!

Sharing this

Related posts