गिरिडीह। धनवार थाना के बदडीह में एसडीपीओ राजीव कुमार औऱ एक्साइज अधीक्षक अवधेश सिंह के साथ धनवार पुलिस ने छापेमारी कर करीब 30 लाख की अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने सुनील ठाकुर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात गुप्त सूचना पर एसडीपीओ, पुलिस और उत्पाद विभाग के जवानों ने छापेमारी की, जो शुक्रवार सुबह 8 बजे तक चली। छापेमारी में कई ब्रांडेड कंपनी की शराब की बोतलों से भरी पेटियां जब्त की गयी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख बतायी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदडीह में छापेमारी के दौरन शराब के साथ स्प्रिट, खाली बॉटल और ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर बरामद किए गए है। धनवार के बदडीह में अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन का आशंका है।
This post has already been read 7479 times!