खूंटी। उपायुक्त के निर्देश पर तोरपा प्रखंड के किसान भवन में उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण बुधवार को किया गया। सभी प्रखंडों में उज्ज्वला पंचायत के अंतर्गत निर्धारित तिथि को लाभुकों के बीच उज्ज्वला गैस का वितरण किया जाना है।
इसी क्रम में बुधवार को तोरपा प्रखंड में गुरुकृपा गैस ऐजेंसी डोडमा ने 60 गैस कनेक्शन और चूल्हे तथा दुर्गा गैस एजेंसी ने 107 गैस कनेक्शन दिये। तोरपा प्रखंड की जरिया, मरचा, अम्मा, कमड़ा, दियांकेल और फटका पंचायत के लाभुकों के बीच किसान भवन तोरपा में उप प्रमुख और प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने गैस का वितरण किया।
This post has already been read 8166 times!