बोकारो में 25 हजार किसानों को मिला किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, खाते में आई राशि

बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय बोकारो क्लब में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के लगभग 25 हजार किसानों के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रथम और द्वितीय किस्त की धनराशि सीधे ट्रांसफर किया गया. इस मौके की गवाह बनी प्रदेश की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सरकार ने किसानों के बारे में भी सोचा और उन्हें सम्मान दिया.

मीडिया से बातचीत के क्रम में मंत्री नीरा यादव ने कहा कि किसान खाद-बीज जैसी छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए कर्ज लिया करते थे और कृषि से होने वाला मुनाफा ब्याज में चला जाता था. उनके इस दुख और समस्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा. प्रधानमंत्री ने किसानों के सम्मान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. जिसका लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिल रहा है और शेष बचे किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब किसानों को खेती की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. आगे श्रीमती यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार हमेशा से गरीब और साधन विहीन लोगों की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाती हैं.

This post has already been read 8770 times!

Sharing this

Related posts