धनबाद । कतरास पुलिस अंचल क्षेत्र के तेतुलमारी थाना अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी से पुराना कांटा घर जाने वाले मार्ग पर बुधवार देर रात हाईवा की चपेट में आने से दो पहिया वाहन सवार 22 वर्षीय राजू सिंह की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पुराना कांटा घर से काम का निपटारा करने के बाद देर रात अपनी बाइक से वह अपना घर वेस्ट मोदीडीह जा रहा था तभी इस दौरान हाईवा की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक कृष्णा सिंह का सबसे छोटा पुत्र है जो अविवाहित था । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मार्ग को अवरुद्ध कर मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा व पर्याप्त लाइट की ब्यवस्था एवं नियमित पानी का छिड़काव की मांग की। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया ।
This post has already been read 6716 times!