बैंक लूटकांड में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर।  छत्तरपुर थाना के मसिहानी में स्थित इलाहाबाद बैंक में 22 जून को 2.60 लाख की हुई लूट और  पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीहा में स्थित पंजाब बैंक में 19 जून को अपराधियों द्वारा बैंक लूट कांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
रविवार को पलामू के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में दोनों ही कांडों का उदभेदन कर लिया गया है।

छत्तरपुर में हुई 2.60 लाख की लूट और पांकी में बैंक लूट के प्रयास करने में शामिल सभी अपराधियों का एक ही गैंग हैं। इसमें 12 अपराधी शामिल हैं। एसपी ने कहा कि अबतक की जांच में उक्त दोनों घटना में शामिल 6 अपराधियों को पलामू ज़िले के छत्तरपुर थाना, पिपरा थाना व सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

इनमें बिट्टू गुप्ता (19), विक्की गुप्ता (19), पप्पू उर्फ आकाश पासवान (19), सन्नी उर्फ बिट्टू (19), रेहान अंसारी (22) और सोहेल अंसारी (25) शामिल हैं। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनके पास से इलाहाबाद बैंक से लूटे गए 70 हजार रुपये और प्रयुक्त किये गए हथियार सहित चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। एसपी ने बताया कि गैंग के शेष 6 अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

This post has already been read 6414 times!

Sharing this

Related posts