15 दिन में 19.77 लाख कांवड़ियों ने किया जलार्पण, 2.37 करोड़ दान में आए

देवघर। बाबा धाम पर इस साल 17 से 30 जुलाई तक कुल 19 लाख 77 हजार कांवड़ियों ने बाबा काे जलार्पण किया। इसमें बाहरी अर्घा और आंतरिक जलार्पण भी शामिल है। इस बीच मंदिर की दान पेटी और दान के रूप में मंदिर की आमदनी 2 करोड़ 37 लाख 53 हजार रुपये हुई है। बुधवार को यह जानकारी देवघर  -जलसार स्थित ट्रामा सेंटर में डीसी राहुल सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी। 

 उन्होंने बताया कि मंदिर दान काउंटर से 2 करोड़ 14 लाख 31 हजार रुपये के सोने और चांदी के सिक्के की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग को लगभग 28 लाख 39 हजार रुपये की आमदनी हुई है। साथ ही राज्य कर डीसी के अर्थ दंड के रूप में भी पैसा प्राप्त हुआ है। 

प्रेस वार्ता के दौरान डीसी सिन्हा ने बताया कि सरकार की ओर से कांवड़ियों की सुविधा के लिए बनाए गए टेंट सिटी में अभी तक 2 लाख 10 हजार से ऊपर कांवड़ियों का ठहराव हुआ है। उन्होंनेे दावा किया कि मेला क्षेत्र में प्रशासन की सुविधाओं से अभी तक कांवड़िये संतुष्ट नजर आए। मेला को संचालित करने में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

This post has already been read 10608 times!

Sharing this

Related posts