सीमा पर पकड़े गए 13 अवैध घुसपैठिए, 590 बोतल फैंसिडिल बरामद

कोलकाता। एक बार फिर भारत बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 13 अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। जबकि विभिन्न सीमाई इलाके से 590 बोतल फैंसिडिल बरामद किया गया है। बीएसएफ की बुधवार दोपहर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात सीमावर्ती जिलों उत्तर 24 परगना और नादिया के विभिन्न स्थानों से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले इन घुसपैठियों को दबोचा गया है। पहली घटना बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हकीमपुर में 112 (थाना – स्वरूपनगर के अंतर्गत) जवानों ने सीमा क्षेत्र से 03 बांग्लादेशी और 02 भारतीय नागरिकों को पकड़ा जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। 64 बटालियन बीओपी डोबारपारा (थानास्वरूपनगर के अंतर्गत) के क्षेत्र से 05 बांग्लादेशी नागरिकों को और 03 बांग्लादेशी नागरिकों को बीओपी बजीरपुर 107 बटालियन (थाना- बागदाह के अंतर्गत) के क्षेत्र से, बीएसएफ जवानों ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सभी अवैध घुसपैठियों ने खुलासा किया कि वे दलाल की मदद से भारत में आए थे। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों को सौंप दिया गया है। सेक्टर बेरहामपुर के अंतर्गत बीओपी बामनाबाद के जवानों ने भारत-बंगलादेश बॉर्डर रोड (आईबीबीआर) के पास नियमित गश्त के दौरान झाड़ियों में छिपे कुछ लावारिस बैग देखे। बैग की तलाशी लेने पर बीएसएफ पार्टी ने 01,34,062 रुपये के 590 बोतल फैंसिडिल बरामद की है। इस साल अब तक बीएसएफ जवानों ने 207 भारतीय और 1049 बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों (इन गिरफ्तारी सहित) को गिरफ्तार किया जब वे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे और 1,39,660 बोतल फैंसिडिल जब्त किया।

This post has already been read 8868 times!

Sharing this

Related posts