कोयलांचल में 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ हवन के साथ पूर्ण

धनबाद। धनबाद में पिछले 8 दिनों से चल रहा श्री श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ हवन के साथ शुक्रवार को पूर्ण हो गया। आज सुबह से ही पूरे धनबाद के जैन समाज के लोगों का महायज्ञ स्थल पर आना प्रारंभ हो गया था । सुबह जलाभिषेक शांति धारा नित्य पूजन के बाद हवन का कार्यक्रम हुआ । हवन में लगभग 65 पुरुष और महिलाएं बैठी थी ।हवन के समाप्ति के बाद तीनों व्रतधारियों का पारणा कराया गया । समाज के सभी लोग उनके 8 दिनों का उपवास के सफलतम समाप्ति पर काफी प्रसन्न थे । पारणा के पश्चात भव्य रथयात्रा शोभायात्रा निकली निकाली गई ।रथ पर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रतिमा को विराजमान किया गया । व्रत धारी संजय गोधा और राखी जैन को भी बगी में बैठाया गया । और समाज के सभी पुरुष महिलाएं बच्चे गाजे-बाजे के साथ साथ शोभायात्रा में शामिल हुए ।शोभायात्रा बरवा रोड पर निकाली गई । शोभायात्रा में समाज के लोगों ने भजन आरती के साथ साथ जमकर होली भी खेला ।शोभा यात्रा की समाप्ति जैन मंदिर धैया में हुई । पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय गोधा , संजय गोधा , नवीन गोधा , सुरेंद्र जैन , सुशील बाकलीवाल , प्रमोद जैन , मनीष साह , मुकेश गंगवाल , मनीष जैन आदि अन्य शामिल थे।

This post has already been read 9943 times!

Sharing this

Related posts