सैमसंग ने 23990 रुपये में लॉन्च किया शानदार म्यूजिक फ्रेम

रांची: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज देश में अपने म्यूजिक फ्रेम को लॉन्च किया है। सैमसंग म्यूजिक फ्रेम एक वायरलेस स्‍पीकर है जोकि कला की एक सुंदर कृति की तरह नजर आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे नए फीचर्स हैं, और इसकी कीमत मात्र 23,990 रुपये है।
स्टाइलिश वायरलेस स्पीकर एक पिक्चर फ्रेम की तरह आपके लिविंग स्पेस में आसानी से एडजस्‍ट हो जाता है। एक रियल फ्रेम की तरह, सैमसंग म्यूजिक फ्रेम यूजर्स को पर्सनल फोटो डिस्‍प्‍ले करने की सुविधा देता है। अपनी यादगार मेमोरी या किसी आर्ट पीस को देखते हुए म्यूजिक सुनना आपके अनुभवों को नई ऊंचाई पर ले जाता है। सैमसंग म्यूजिक फ्रेम सैमसंग.इन और अमेजन.इन और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। सैमसंग इंडिया में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा कि नया म्यूजिक फ्रेम अपनी अनूठी एवं सुंदर डिजाइन के साथ पिक्चर फ्रेम के रूप में असाधारण टेक्‍नोलॉजी का प्रतीक है, और यूजर्स को शानदार सिनेमाई ऑडियो का अनुभव देता है।

This post has already been read 1025 times!

Sharing this

Related posts