सिद्धू का समर्थन करने पर कपिल शर्मा की मुसीबतें बढ़ीं, शो का बॉयकाट शुरू

नई दिल्ली। क्रिकेटर, नेता और शायर नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिस कारण वह सुर्खियों में थे। इसके बाद उन्हें दर्शकों का गुस्सा झेलना पड़ा था। इसके बाद जब कपिल शर्मा से सिद्धू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया कि अब वह अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। इधर कपिल के सिद्धू को सपॉर्ट करने की देरी थी कि उधर सोशल मीडिया पर बॉयकाट कपिल शर्मा की आवाज तेज होने लगी। जी हां, अब कपिल अपने बयान की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाओं के बीच घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल कपिल एक इवेंट में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। यहीं एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में सिद्धू का बचाव करते हुए कपिल ने कह डाला कि इन चीजों का कोई ठोस हल निकलना चाहिए और किसी को बैन करना कोई हल नहीं। कपिल ने कहा, ‘जो मुद्दा है उस पर फोकस करना चाहिए, आतंकवादियों से बदला लेना चाहिए।’ अब पहले जहां केवल सिद्धू ट्रोल हो रहे थे, वहीं अब कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स जो कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह की एंट्री से शांत हो गए थे, वह कपिल पर फिर निशाना साध रहे हैं। कपिल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में हैं और वे बॉयकाट कपिल शर्मा का का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है, ‘कपिल शर्मा खुलकर आंतकी समर्थक सिद्धू को सपॉर्ट कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कपिल को बॉयकॉट करने का।’

This post has already been read 7484 times!

Sharing this

Related posts