रांची। होटल रेडिशन ब्लू में मुख्य आयकर आयुक्त शांतनु धमीजा भा.रा.से की अध्यक्षता में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास, केका) रांची की छह माह में होने वाली समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक इस वित्तीय वर्ष की द्वितीय एवं नराकास की 28वीं बैठक थी।
रांची स्थित नराकास समिति के सदस्य कार्यालयों में से लगभग 130 सदस्य इस बैठक में शामिल हुए, जिसमें 45 कार्यालयों के कार्यालय और विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए।
बैठक का संचालन करते हुए समिति के सचिव डॉ सूर्यकांत सामल ने मौजूद लोगों का स्वागत किया। स्वागत संबोधन के बाद बैठक में शामिल सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया। सचिव ने अध्यक्ष के साथ, नराकास बैठक की महत्ता एवं सदस्य कार्यालयों से प्राप्त तिमाही रिपोर्टों की समीक्षा की।
मौके पर समिति के अध्यक्ष शांतनु धमीजा ने कहा कि यदि अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी में कार्य करना व करवाना है तो हमें इस प्रकार से योजना बनानी पड़ेगी कि लोग हमारे पास आएं और कहें कि मैं हिंदी में कार्य करना चाहता हूं।
This post has already been read 3889 times!