राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीज़ सर्कल ने बच्चों के सपनो को दी उड़ान।

Ranchi: राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीस सर्कल की राँची समारीटंस शाखा ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल के बारह बच्चों को पहली बार हवाई जहाज़ से सफ़र कराया।
यह सफ़र राँची से भुबनेश्वर तक करवाया गया जिसके बाद उन्हें पूरी एवं भुबनेश्वर भ्रमण करवाया गया। यह सफ़र मंगलवार को दिनांक 25.6.2024 को करवाया गया।
राँची एसडीएम श्री उत्कर्ष कुमार ने कार्यक्रम को फ़्लैग ऑफ़ किया।
यह इस प्रकार का अनोखा प्रोजेक्ट है जो वाक़ई में ऐसे बच्चों के सपनो को पूरा करता है जो शायद अन्यथा उनके बचपन में एक सपना ही रहे।
राउंडटेबल का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजुकेशन है जिसके तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए अपने खर्च पर स्कूल, क्लासरूम एवं लाइब्रेरी का निर्माण किया जाता है।
राउंडटेबल ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल हजाम बस्ती, हटिया राँची में पिछले ४ वर्षों में आठ क्लासरूम का निर्माण एवं टोयलेट ब्लॉक का निर्माण किया है।
इस स्कूल में आस पास के तीन सौ से ज़्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में राउंडटेबल एवं लेडीस सर्कल के सदस्य मौजूद हे। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे राहुल सिंघानिया, स्नेहा जैन, आकाश खोसला, आकाश सेठी, मनीष जैन, निखिल जैन, आदित्य कटारुका, संदीप खेमका, देवांश, संचित राजगढ़िया, आयुष मोदी, सिद्धांत सुमन, साकार मोहता, प्रीयंका, अनीश एवं प्रीति सराफ़्फ़, ख़ुश्बू सिंघानिया, अविनाश जैन, चेतन, नीतीश जयसवाल, पीयूष सरावगी, विवेक जैन, अनिरुध सरावगी एवं अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

This post has already been read 1569 times!

Sharing this

Related posts