रांची में ई-स्कूल सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला, 40 स्कूलों के प्राचार्य हुए शामिल

रांची, 13 अप्रैल: डिजिटल शिक्षा के बढ़ते दौर में स्कूल प्रबंधन को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आज रांची के होटल केन में ई-स्कूल सॉफ्टवेयर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रांची और आसपास के करीब 40 स्कूलों के प्राचार्य और प्रबंधक शामिल हुए।
इस कार्यशाला में ई-स्कूल नामक स्कूल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की विशेषताओं और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ई-स्कूल के मार्केटिंग हेड संजय कुमार ने बताया कि, “हम यह सॉफ्टवेयर बहुत ही नॉमिनल चार्ज में उपलब्ध करा रहे हैं। इससे स्कूल से जुड़े सभी प्रशासनिक कार्य जैसे उपस्थिति, फीस मैनेजमेंट, रिपोर्ट कार्ड, अभिभावक संवाद आदि बेहद आसान और डिजिटल तरीके से किए जा सकते हैं।”
सिटी पब्लिक स्कूल, हिंदीपीढ़ी के प्राचार्य मसूद कच्छी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं पिछले पांच वर्षों से इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहा हूँ। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि कार्य भी बहुत ही व्यवस्थित तरीके से पूरे होते हैं।”
इस अवसर पर झारखंड के मार्केटिंग हेड विकास राजगढ़िया ने कहा, “आज के डिजिटल युग में स्कूलों के लिए टेक्नोलॉजी अपनाना अनिवार्य हो गया है। ई-स्कूल जैसे समाधान से स्कूल प्रबंधन और शिक्षा दोनों में सुधार संभव है।
इस कार्यशाला में ओरायन स्कूल नगड़ी, ईडन इंटरनेशनल पतरातू, वारिस पब्लिक स्कूल पतरातु, किड्स स्कूल पतरातु, सूरज पब्लिक स्कूल कटहल मोड, सेंट्रल अकादमी कांके, दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल मंडार, जकारिया पब्लिक स्कूल कांके, हिल टॉप स्कूल बरियातू, लिटिल एंजल स्कूल पुंदाग समेत कई प्रतिष्ठित स्कूलों की भागीदारी रही।

This post has already been read 219 times!

Sharing this

Related posts