युवा व्यवसायी आशिफ अंसारी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं

व्यवसाय और व्यवहार एक दुसरे के पुरक होते हैं और बेहतर कुछ करने के लिए उसके लिए हमें नियमित प्रयास के फलस्वरूप सफलता भी मिलती है, जी हाँ! हम बात कर रहे हैं। ओरमांझी ब्लॉक चौक एनएच रोड चकला मोड़ स्थित बजाज शोरूम ए संस इंटरप्राइजेज के संचालक एवं युवा व्यवसायी आशिफ अंसारी युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं तथा व्यवसाय में इनके द्वारा बनाया गया कीर्तिमान भी काफी अलौकिक और उत्कृष्ठ है। श्री अंसारी के शालिनता, व्यवहार कुशलता का ही यह परिणाम है कि उन्होंने अल्प समय में ही बजाज शो रूम को ख्याति दिलाने के साथ-साथ व्यवसाय में काफी सफलता भी दिलायी। ओरमांझी प्रखण्ड में उनके द्वारा बजाज दोपहिये वाहन को जिस प्रकार से प्रसिद्धी और सफलता दिलायी है उसी का यह परिणाम है कि बजाज कम्पनी के द्वारा इन्हें बेहतर और उत्कृष्ठ डीलर के रूप में पुरूस्कृत और सम्मानित किये जा चुके हैं। वहीं श्री अंसारी बताते हैं कि उन्हें बजाज प्रतिष्ठान ए संस इंटरप्राइजेज को खोले कुछ वर्ष ही हुए हैं किन्तु लोगों के स्नेह,विश्वास और अपनापन के फलस्वरूप वर्तमान समय में बजाज दोपहिया वाहन जन अपेक्षा के अनुरूप लोगों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरा है और इसी का यह सार्थक परिणाम है कि ओरमांझी पुरे रांची जिला में अपना बेहतर पहचान बनाने में सफल रहा है। गौरतलब हो कि श्री अंसारी बजाज शो रूम के खोलने के पश्चात से दोपहिया वाहन के बजार में इसे काफी बेहतर माहौल में पहुंचाया है जो निश्चित तौर पर आशिफ अंसारी की व्यक्तिगत उपलब्धि और कामयाबी है।

This post has already been read 170 times!

Sharing this

Related posts