Ranchi: बुधवार को रांची नगर निगम द्वारा विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से झारखंड बटालियन एन .सी. सी के छात्रों को पौधा दिया गया.
राँची के बड़ा तालाब के पास निगम पार्क मे पौधा लगाया गया तथा सभी बटालियन के युवाओं को पौधा दिया गया एवं एवम संस्था अध्यक्ष गौरव अग्रवाक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाया गया कि इस पेड़ का अच्छे से संरक्षण करे । पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक नई मुहिम के तहत रैली निकाली गई जिसका मुख्य कथन था ” युवाओं ने ठाना है, पर्यावरण को बचाना है । इस मौके पर मौजूद विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए एवं उसका सुचारू रूप से ध्यान रखना चाहिए ।
इस मौके पर विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, शुभम् मंत्री, संजीव कुमार एन सी सी हेड अवध एवम अन्य स्वंसेवक रहे
This post has already been read 1641 times!