मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के दौरान विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग मुख्यमंत्री आवास के नजदीक पहुंचे हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया है। यदि कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करेगा तो रांची जिला प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

जिला प्रशासन की टीम सभी लोगों से आग्रह कर रही है कि धरना प्रदर्शन ना करें और शांतिपूर्वक वापस लौट जायें। जिला प्रशासन की टीम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से आग्रह कर रही है। एसडीओ ने बताया कि धारा 144 लागू किया गया है। यह शनिवार रात 11:00 तक लागू रहेगा।

This post has already been read 2018 times!

Sharing this

Related posts