माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक 23 से

रांची। माकपा की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक बुंडू (रांची) में होगी। बैठक में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात और डॉ. रामचंद्र डोम भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 21 से 28 अगस्त तक चलने वाले राज्यव्यापी जन आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने सोमवार को कहा कि माकपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड में विस्थापन आयोग का गठन किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनसे अपील की है कि विधानसभा के इसी सत्र में विस्थापन आयोग के गठन का विधेयक लाया जाए ताकि यहां रैयतों के अधिकारों की रक्षा किए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।
विप्लव ने कहा कि झारखंड में पुराने विस्थापन के चलते हजारों रैयतों का पुनर्वास, मुआवजा और नौकरी का मामला लंबित है। पिछले दिनों कई कोल ब्लाक नीलामी के द्वारा विभिन्न कंपनियों को खनन के लिए आवंटित किए जा चुके हैं। अब केंद्र सरकार के दबाव के बाद राज्य सरकार के खनन विभाग ने 11 अन्य खनिज ब्लाकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे नए विस्थापन की समस्या शुरू होगी। क्योंकि, आउटसोर्सिंग की निजी कंपनियों द्वारा सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर रैयतों की समस्याओं का समाधान किए खनन कार्य शुरू किया जाएगा और रैयतों की परेशानी बढ़ेगी। इसलिए विस्थापन आयोग का गठन से उनके अधिकारों की रक्षा किए जाने में मदद मिलेगी।

This post has already been read 1068 times!

Sharing this

Related posts