मक्का मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाईक में 3 सवार गिरकर हुए घायल,CHC बुढ़मू में प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया रिम्स।

बुढ़मू . शनिवार को बुढ़मू से तिरूफाॅल जाने के दौरान मुख्य मार्ग मक्का गांव के पास बाईक के अनियंत्रित होकर गिर जाने से मांडर निवासी एलओसी मुंडा 18 वर्ष , कातिर्क उरांव 20 वर्ष और चान्हों निवासी पंचम उरांव 22 वर्ष घायल हो गये। जानकारी के अनुसार ये तीनों घूमने के लिए होंडा साईन मोटरसाईकिल से तिरूफाॅल जा रहे थे। इसी दौरान बुढ़मू थाना क्षेत्र के मक्का गांव के पास बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें तीनों घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सीएचसी बुढ़मू भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए तीनों को रिम्स भेज दिया गया। घायल कार्तिक ने बताया कि पंचम और एलओसी का विवाह तय हो गया था। तिरू फाल जाने के दौरान मक्का के पास चलती गाड़ी में एलओसी और पंचम की कुछ बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद पंचम ने बाईक की गति तेज कर दी। जिसमें बाईक अनियंत्रित होकर हम तीनों गीर गये और हमलोग घायल हो गये। जिसमें पंचम की स्थिति गंभीर है।

This post has already been read 2840 times!

Sharing this

Related posts