रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा लेकर निकले एक व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को झपट्टा मार कर डेढ़ लाख रुपए छीनकर फरार हो गये। इस संबंध में प्लांडू निवासी जॉन लकड़ा ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना की सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद में बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
This post has already been read 1654 times!