बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज किया जाता है : राहुल गाँधी

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सार्वजनिक रैली को सम्भोदित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज किया जाता है और उनके पैसे चुराए जाते हैं। यह भारत में कहीं और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में होता है। राहुल गांधी ने कहा अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो OBC वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। अब आप ये बताइए अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर कितने रुपए का निर्णय लेते हैं?…आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं…आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं किया जा सकता है।

This post has already been read 3989 times!

Sharing this

Related posts