बारिश की प्रार्थना स्वीकार होने पर शिवराज ने श्रीमहाकाल के दरबार में की पूजा-अर्चना

उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अच्छी बारिश की मनोकामना पूरी होने पर आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा कर श्री महाकाल को धन्यवाद दिया।

सुबह श्री चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पारंपरिक पोशाक में यहां मंदिर पहुंचे और पूजा की। इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सलावत भी मौजूद रहे. मंदिर के पुजारियों ने श्री चौहान की पूजा-अर्चना की। पूरी पूजा करीब एक घंटे तक चली. राज्य सूखे की स्थिति में था क्योंकि अगस्त का लगभग पूरा महीना बिना बारिश के बीत गया। फिर पिछले हफ्ते श्री चौहान ने श्री महाकालेश्वर जाकर बारिश के लिए विशेष पूजा की थी. आज से भाद्रपद शुरू होने के बाद पिछले पांच दिनों से प्रदेश में फिर अच्छी बारिश हुई है। इसी सिलसिले में वे आज यहां श्री महाकाल को धन्यवाद देने आये थे।

This post has already been read 3010 times!

Sharing this

Related posts