पाकिस्तानी हैकरों ने कॉलेज की वेबसाइट हैक कर दी पलटवार की धमकी

कोलकाता। पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी गहमागहमी के बीच पाकिस्तान की तरफ से साइबर अटैक का एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तानी हैकरों ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के जटेश्वर लीलावती कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया है। हैकरों ने लिखा है, अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो पाकिस्तान भी इसका उचित जवाब देगा। सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की सुबह पं. बंगाल के फलाकाटा स्थित जटेश्वर लीलावती कॉलेज के एक पदाधिकारी ने वेबसाइट खोली तो पाकिस्तानी हैकरों का पता चला। हैकरों ने भारत के खिलाफ धमकी भरा बयान लिखा है- अगर भारत ने युद्ध छेड़ा तो पाकिस्तान भी चुप बैठा नहीं रहेगा। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत इस मामले की सूचना फलाकाटा थाना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई। सीआईडी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। कॉलेज प्राचार्य नारायण चंद्र बसुनिया ने बताया कि जो संस्था उनके कॉलेज की वेबसाइट के मेंटेनेंस का काम देखती है, उसके द्वारा तैयार की गई समस्त कॉलेजों की वेबसाइटों को हैक किया गया है। संस्था की ओर से लालबाजार पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम ब्रांच को भी इसकी जानकारी दे दी गई है, लेकिन बसुनिया के मुताबिक, कॉलेज की वेबसाइट हैक होने पर भी नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर कोई असर नहीं पड़ा है, इसलिए छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं होगी। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा, बल्कि पलटवार करेगा। उनके इसी संदेश को पश्चिम बंगाल के कॉलेज वेबसाइट को हैक कर लिखा गया है।

This post has already been read 13483 times!

Sharing this

Related posts