पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पुलवामा हमले की निंदा की

मुंबई। कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की बस पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है और इसका असर दोनों देशों में फिल्मों की दुनिया के रिश्तों पर भी पड़ रहा है। पुलवामा हमले के बाद तनाव और पाक के खिलाफ जनाक्रोश को देखते हुए अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल की पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज को रद्द कर दिया गया है। शबाना आजमी, जावेद अख्तर, रेखा भारद्वाज और हर्षदीप कौर ने पाकिस्तान दौरे रद्द कर दिए हैं। मुंबई की मायानगरी ने देश की आवाज में आवाज मिलाते हुए पुलवामा हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही इस हमले के शहीद परिवारों की सहायता के लिए अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान सहित तमाम बालीवुड सितारे आगे आए हैं। दूसरी ओर, पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तानी फिल्मों की दुनिया में कोई हलचल नहीं है। पाक सितारों की खामोशी को तोड़ते हुए पहली बार वहां की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इस हमले को इंसानियत के लिए शर्मसार बताया है। सोशल मीडिया पर मावरा होकेन ने कहा कि ये हमला इंसानियत के खिलाफ है और इसका शिकार होने वालों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस वक्त नफरत का ऐसा दौर चल रहा है, जिसमें इंसानियत का दर्जा पीछे छूट गया है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच अमन और शांति की उम्मीदों और कोशिशों को इन घटनाओं से झटका लगता है। मावरा होकेन ने बालीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में काम किया था, जिसके हीरो हर्षवर्धन राणे थे।

This post has already been read 7553 times!

Sharing this

Related posts