Ranchi: मारवाड़ी युआ मंच राँची समर्पण शाखा * नवरात्रि के शुभ अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगता का आयोजन किया । जिसमे बहुत सारे बच्चों ने हिस्सा लिया । सब ने एक से बढ़ कर परफ़ॉर्मेंस दिये । अध्यक्ष स्वेता भाला और संयोजिका सुभा अग्रवाल की देख रेख में यह कार्यक्रम हुआ । प्रतियोगिता में प्रथम सानवी संथोलिया हुई । इन्होंने माता के स्वरूप का व्याख्यान बखूबी निभाया । शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने सभी बच्चों को बधाई एवं धन्यवाद दिया । यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी
This post has already been read 2599 times!