डी ए वी नंदराज में आत्मसुरक्षा शिविर प्रारंभ

आत्मसुरक्षा ही राष्ट्र सुरक्षा है।आओ सबल बनो।
विनय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी।

आज दिनांक 26.9.24 दिन गुरुवार को डी. ए. वी.नंदराज पब्लिक स्कूल बरियातु में साप्ताहिक आत्मसुरक्षा शिविर का शुभारंभ किया गया,जिसमें दिल्ली के जाने माने प्रशिक्षक श्री रूपेंद्र आर्य जी आए हुए हैं । यह शिविर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगा जिसमें 160 आठवीं , नौवीं और ग्यारहवीं के चयनित बच्चे भाग ले रहे हैं। यह झारखंड, बिहार का इस तरह का प्रथम शिविर है जहां आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार (जिला अधिकारी ,रांची) ने किया। सर्वप्रथम हवन ,ध्वजारोहण तथा मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी शिक्षा पहले समृद्ध थी। वहां बेकार कोई नहीं होता था। सभी सबल होते थे ।आप याद रखें जैसा खाओगे वैसा बन जाओगे। हमारा इतिहास स्वर्णिम रहा है । आप बंदा वैरागी , शिवाजी और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के संतान है। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के श्री प्रेम प्रकाश आर्य, श्री राजेन्द्र आर्य,श्री अजय आर्य श्री संजय पोद्दार आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने शिविर का विस्तार पूर्वक परिचय देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से बच्चों में शारीरिक , मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक सबलता तो आती ही है साथ ही बच्चे अपनी और समाज की सुरक्षा भी करने में समर्थ होते हैं |उद्घाटन के बाद बच्चों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ ।इसमें उन्हें डंबल, भाला ,लाठी ,लेजियम आदि सिखाया गया |तत्पश्चात सभी अतिथियों ने अपने अमूल्य वचनों से सभी का मार्गदर्शन किया| राष्ट्रीय गान के साथ उद्धघाटन कार्यक्रम समाप्त हुआ।

This post has already been read 353 times!

Sharing this

Related posts