झारखंड पुलिस एसोसिएशन महाधिवेशन शुरू, 28 फरवरी को होगा चुनाव

रांची। झारखंड पुलिस एसोसिएशन का दो दिवसीय महाधिवेशन गुरुवार से प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया। इस अवसर पर आईजी अनूप बिरथरे, डीआईजी नौशाद आलम सहित एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
डीजीपी ने पुलिस अफसरों को यह भरोसा दिलाया और वादा किया कि झारखंड पुलिस में जो भी प्रमोशन के काम बाकी हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि राज्य में सैकड़ों की संख्या में पुलिस अफसर और कर्मी मौजूद हैं, जिनकी समस्याओं को एक-एक कर के सुनना बड़ा ही कठिन काम है। ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन और मेंस एसोसिएशन दो ऐसे संगठन हैं जिनके जरिए हम पुलिस अफसरों और कर्मियों की समस्याओं से अवगत होते हैं और फिर उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं। डीजीपी ने नए चुनाव के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि जो लोग भी चुनकर आएं अपने साथियों के हित के लिए आगे काम करें।
महाअधिवेशन के दौरान वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सहित तमाम संगठन के पुलिस पदाधिकारियों ने डीजीपी के सामने अपनी कई मांगें रखी और पुलिस कल्याण के लिए उनके सहयोग की आकांक्षा जताई।
महाधिवेशन के दूसरे दिन एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का चुनाव होगा। एसोसिएशन के सात पदों के लिए इस बार 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें एक अध्यक्ष पद पर तीन, दो उपाध्यक्ष पद पर पांच, महामंत्री पद पर तीन, दो संयुक्त सचिव पद पर चार और संगठन सचिव के पद पर दो प्रत्याशी शामिल हैं।

This post has already been read 637 times!

Sharing this

Related posts