बुढ़मू: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुढ़मू में 2025-2026 नामांकन के लिए कक्षा छ: एवं नवम के लिए 15 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 के लिए निःशुल्क नामांकन फार्म पंचायत सचिविलय, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुढ़मू से लिया जा सकता है। गुरूवार 4 बजे जानकारी देते हुए विद्यालय के वार्डेन अनिमा कुमारी ने बताया नामांकन में किसी भी दलाल के बहकावे में नहीं आयेंगे। नामांकन पुरी तरह से निशुल्क है। किसी व्यक्ति या दलाल नामांकन के लिए पैसे मांगते हैं तो विद्यालय के वार्डेन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।
This post has already been read 972 times!