ओरमांझी: अंचल अधिकारी की पहल पर न्यायालय उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर रांची एसएआर कोर्ट द्वारा आठ अक्तूबर 2018 को पारित आदेश के आलोक में जमीन वापसी के मामले का गुरुवार को समाधान कर दिया गया। ओरमांझी सीओ उज्ज्वल सोरेन और पुलिस द्वारा गुरुवार को जीराबार गांव निवासी सोहरी देवी को उसकी 57 डिसमिल जमीन पर दखल दिहानी दिलाई गई। ज्ञात हो कि 57 डिसमिल जमीन पर गांव के मोहन बैठा ने कब्जा कर रखा था। इस जमीन के लिए सोहरी देवी पति जतरू मुंडा ने कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कोर्ट द्वारा जमीन पर दखल दिलाने के लिए आठ अक्तूबर 2018 को ओरमांझी सीओ को आदेश दिया गया था। लेकिन तत्कालीन सीओ ने इस पर कार्रवाई नहीं की थी। कुछ दिन पूर्व सोहरी देवी ने ओरमांझी सीओ उज्ज्वल सोरेन से मिलकर अपनी समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिया था। मौके पर मुख्य रूप से सी आई रंजीत कुमार, अमीन शोएब अंसारी, बाबूलाल महली, ओरमांझी थाना प्रशासन उपस्थित थे।
This post has already been read 783 times!