एल. ख्यांगते जी को झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद एवं आभार:- आजसू

Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को झारखंड लोक सेवा आयोग (Jpsc) के अध्यक्ष पद पर एल ख्यांगते जी को नियुक्त करने पर आजसू सहित राज्य के सभी छात्र छात्राओं की और से उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामनाएं व्यक्त प्रकट करते हुए कहा है कि विदित हो कि आजसू ने दिनांक 19/2/2025 को आजसू ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र लिख कर ज्ञापन के माध्यम झारखंड लोक सेवा आयोग (Jpsc) अध्यक्ष पद की अभिलंब नियुक्ति करने की मांग की थी । ओम वर्मा ने कहा कि लगभग 7 महीनों से झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अध्यक्ष पद की खाली पड़ी हुई थी जिसके कारण सभी तरह के परीक्षाएं परिणाम बाधित है जिससे राज्य के छात्र छात्राओं के भविष्य अंधकारमय दिखाई पड़ रही थी एक ओर राज्य सरकार ने प्रथम कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया था कि JPSC और JSSC का परीक्षा का कैलेंडर जारी कर उसी के अनुसार सभी परीक्षा ली जाएगी परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी JPSC की अध्यक्ष की नियुक्ति हो पाई थी न ही कैलेंडर जारी हो पाई है अब अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हो गई है ये सभी चीजों पर समय से काम होगी और फिर से सुचारू रूप में झारखंड लोक सेवा आयोग (Jpsc) छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके हित हेतु काम करेगी ।

This post has already been read 31 times!

Sharing this

Related posts