उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिद्धि में वार्षिक खेलकूद का किया आयोजन

बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए रूटीन बनाने की जरूरत है: अरुणिमा सिंह

ओरमांझी: नो हेल्प टू बिग संस्था ने गुरुवार को कांके प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिद्धि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ज्ञात हो कि संस्था के निदेशक डॉक्टर प्राची जैन जो दिल्ली एम्स में कार्यरत हैं। उनके दिशा निर्देश में संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुणिमा सिंह के देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस संस्था द्वारा सरकारी स्कूली बच्चों को मुक्त शिक्षा दी जा रही है। संस्था ने कल्चरल,एकेडमिक तथा खेलकूद के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाने का काम कर रही है। मौके पर मुख्य अतिथि संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुणिमा सिंह ने बच्चों को भविष्य में बेहतर करने की अपील की।कहा कि पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में बच्चे बेहतर कर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इसके लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए रूटीन बनाने की जरूरत है। खेलकूद से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों के साथ-साथ हुंदूर पंचायत के मुखिया रजनी देवी,प्रधानाचार्य राजेश कुमार साहू, गुलनाज प्रवीण, आशा कुमारी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

This post has already been read 2501 times!

Sharing this

Related posts