आजसू प्रतिनिधि मंडल ने नव नियुक्त अंचलाधिकारी का किया स्वागत

ओरमांझी: आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नए अंचलाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन का स्वागत बुके व अंगवस्त्र देकर किया। प्रतिनिधि मंडल ने ओरमांझी अंचल कार्यालय के नए अंचल अधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन से औपचारिक मुलाकात की। साथ ही क्षेत्र में विकास की गति को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इसमें दाखिल खारिज एवं जमीन के कागजात ऑनलाइन व जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र,पंचायत सचिवालय में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की। वहीं अंचल अधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन ने आश्वस्त किया कि आम लोगों को बेवजह प्रखंड सह अंचल मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।मौके पर आजसू पार्टी के पूर्व खिजरी प्रत्याशी रामधन बेदिया, छात्र संघ के अध्यक्ष राजकिशोर महतो, मीडिया प्रभारी तस्लीम अंसारी एवं विनोद कुमार महतो आदि शामिल थे।

This post has already been read 2123 times!

Sharing this

Related posts