- हेमंत सोरेन कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त
- विधायक दल के नेता चुने गए हेमंत सोरेन
- झारखंड में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले नेता
- पथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जून खड़गे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव हो सकते हैं शामिल
रांची : इंडी गठबंधन विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने रविवार की शाम 4 बजे के बाद विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. यहां राज्यपाल संतोष गंगवार से से मुलाकात कर उन्होंने सबसे पहले इस्तीफा सौंपा. साथ ही उन्होंने राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के निर्वाचित 56 विधायकों का हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र समर्पित किया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया. नई सरकार बनने तक उन्होंने राज्य की कमान संभालने को कहा. राज्यपाल ने उनसे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जानकारी ली. हेमंत सोरेन ने बताया कि वह 28 नवंबर को शपथ लेंगे. राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया. राजभवन से बाहर निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. 28 नवंबर को उनकी सरकार शपथ लेगी. उन्होंने इंडी गठबंधन की शानदार जीत के लिए राज्य की जनता को फिर से बधाई दी. इस मौके पर अनेक विधायक, कांग्रेस के प्रभारी तारिक अनवर, गुलाम अहमद मीर, राजद के जय प्रकाश यादव सहित कई नेता मौजद थे. 28 को सीएम हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांगे्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधाी, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन दल के अन्य प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं. झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार, जबकि माले के खाते में 2 सीटें आई हैं.
विधायक दल के नेता चुने गए हेमंत सोरेन
राजभवन जाने से पूर्व सीएम आवास पर गठबंधन दल की बैठक हुई. नव निर्वाचित विधायक इसमें शामिल हुए. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली जिसमें हेमंत सोरेन को सभी विधायकों ने अपना नेता मान लिया. इसके बाद हेमंत सोरेन कई विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे जहां इस्तीफा देते राज्यपाल संतोष गंगवार को नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया.
जल्द तय होंगे मंत्रियों के नाम
जानकारी के मुताबिक, शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम भी जल्द ही तय किए जा सकते हैं. सरकार के गठन के लिए गठबंधन ने यह निर्णय लिया है कि 5 विधायकों के बदले एक मंत्री पद दिया जाएगा. इसके तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा को 6, कांग्रेस को 4 और राष्ट्रीय जनता दल को 1 मंत्री पद मिल सकता है. वहीं यह जानकारी भी मिल रही है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची में किया जाएगा. इसमें इंडिया गठबंधन के बड़े चेहरे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस विधायक दल नेता के लिए केंद्रीय नेतृत्व अधिकृत
रांची।कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर,पर्यवेक्षक तारिक अनवर,मल्लू भट्टी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद थे।बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया गया।प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो।डिप्टी सीएम बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से कोई दबाव नहीं है। मौके पर कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बैठक में विधायक अनुप सिंह, सुरेश बैठा, प्रदीप यादव, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पा नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, श्वेता सिंह, डॉ रामेश्वर उरांव, राजेश कच्छप, रामचंद्र सिंह, राधाकृष्ण किशोर और सोनाराम सिंकू मौजूद थे।
This post has already been read 956 times!