Ranchi: रांची के बरियातू स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डी आई जी (वायरलेस विभाग)झारखंड श्री अश्वनी कुमार सिन्हा जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एस एस मेमोरियल कॉलेज के पूर्व प्राचार्या डॉ वंदना राय, अधिवक्ता पी के लाला,रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार स्कूल के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, स्कूल कि प्राचार्या संगीता राज, उप प्राचार्या सुनीता श्रीवास्तव, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस प्रदर्शनी में कक्षा 05 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर सबका मन मोह लिया।10 वीं वर्ग के प्राची, सिदरा, नंदनी एवं आदित्य ने पॉल्यूशन कनवर्ट बनाया। नवम वर्ग के सोनाली, आर्यन, सलमान, सोनमति,शिफा, आठवीं वर्ग के सृष्टि, दीपिका, सुप्रिया, सप्तमी वर्ग के रितेश हमजा एवं महिमा ने भी अपने अपने प्रोजेक्ट से अभिभावकों को आश्चर्य चकित कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्र का विकास, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान 3, हाइड्रो लाइट ब्रिज स्मार्ट एग्रीकल्चर हैंगिंग वाल वाटर साइकिल जैसे शिल्पकला ने दर्शकों एवं समस्त आगंतुकों को आकर्षित किया।
सभी छात्र छात्राओं ने इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।इस प्रदर्शनी में सीमा लाला, सरिता, स्नेहा, सूर्यकांत, शंकर कुमार, पूरोबी, सिमकी, शिवानी, गार्गी, मौशमी, साधना, सविता, प्रियंका, निकिता, एवं समस्त शिक्षक शिक्षकाएं की भूमिका अहम रही।
नन्हे मुन्हें बच्चों मे शिशिर, जैद इमाम,पीहू, अंशिका, आरवी, जुबैरिया, शहजैन का विशेष आकर्षित करने वाला का प्रदर्शन रहा। यह जानकारी सुनीता श्रीवास्तव ने दी।
This post has already been read 130 times!