हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

रांची। रांची की लोअर बाजार थाना पुलिस ने नगर निगम की पानी टंकी के पास से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहम्मद आसिफ अंसारी बताया गया है। वह डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और एक ब्लू रंग की स्कूटी बरामद की गई है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश जो ब्लू रंग का जैकेट और ब्लू जिस पहना हुआ है, वह ब्लू रंग का स्कूटी से और वह लोअरबाजार थाना के नगर निगम पानी टंकी के बगल से जाने वाले रास्ते में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही नगर निगम पानी टंकी के पास पहुंची तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे टीम ने पकड़ लिया।

This post has already been read 1482 times!

Sharing this

Related posts