सिमलिया अंजुमन इस्लामिया के सदर और भाजपा के जावेद मंसूरी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा

जावेद मंसूरी के आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी : अजयनाथ शाहदेव

सिमलिया : कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के हटिया विधानसभा प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के समक्ष सिमलिया में भाजपा नेता और सिमलया अंजुमन इस्लामिया के सदर जावेद मंसूरी के नेतृत्व में हजारों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। अजयनाथ शाहदेव ने पार्टी का गमछा पहनाकर और पार्टी सदस्यता फार्म भरवाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बोलते हुए अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि जावेद मंसूरी जैसे लोगों के पार्टी में आने से पार्टी हटिया विधानसभा क्षेत्र में मजबूती होगी. इस मौके पर जावेद मंसूरी ने कहा कांग्रेस पार्टी में आने पर कहा कि कांग्रेस विचारों और संस्कृति की पार्टी है। बीते समय को भूलकर कांग्रेस पार्टी में आकर अपने रक्षा के साथ-साथ आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी जो सबको साथ लेकर चलती है,कांग्रेस हमेशा विकास पर राजनीति करती है. हटिया विधानसभा से पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को जा रहा है. इस मौके पर कमरुल हक, हसमुख मंसूरी, जाहिर मंसूरी, अबीश मंसूरी, हासिम मंसूरी, राजेंद्र उरांव, नसीम

This post has already been read 2295 times!

Sharing this

Related posts