Ranchi: कांके रोड सरना समिति का अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की विगत 01 अगस्त 2024 दिन गुरूवार समय रात 7:30 बजे कांके रोड स्थित चाँदनी चौक के पास अपराधियों के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता चन्दवे निवासी राजेश मुण्डा के उपर जानलेवा हमला की घटना का कड़ी निंदा करता हुँ।राजेश मुण्डा सामाजिक व्यक्ति है आदिवासी सामाज के कार्यक्रमों में हमेशा बढ़,चढ़ के हिस्सा लेते है।वे वर्ष 2018 में राँची नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी भी रह चुका है ऐसे जनप्रतिनिधि पर अपराधियों के द्वारा वी-वीआईपी क्षेत्र कांके रोड में गोली मारना मतलब राज्य सरकार का जिला प्रशासन पर कंट्रोल नही होने का संकेत उजागर करती है।
डब्लू मुण्डा ने कहा की राजेश मुण्डा को जो कोई भी अपराधी जान से मारने का कोशिश किया है उसका धरपकड़ जल्दी हो नही तो कांके रोड सरना समिति आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
This post has already been read 993 times!