साबू थंडर स्ट्राइकर्स बने एमपीएल सीजन 12 के विजेता; राठी रॉयल्स रहे उपविजेता

रांची: माहेश्वरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) सीजन 12 का समापन उत्साह और रोमांच के साथ हुआ, जहां साबू थंडर स्ट्राइकर्स, जिसके मालिक आयुष साबू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। उपविजेता राठी रॉयल्स टीम जिसे गौतम राठी के नेतृत्व में खेला गया, पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
रांची जिमखाना क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में 10 से 12 जनवरी के बीच 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का जुनून और दर्शकों का जोश अपने चरम पर था। इस ऐतिहासिक आयोजन में माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राज कुमार मारू और झारखंड बिहार माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष विवेक साबू की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। इसके अलावा, रांची माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू और सचिव नरेंद्र लखोटिया, महिला समिति की अध्यक्ष भारती चितलांगिया और सचिव बिमला फलोर सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
साबू थंडर स्ट्राइकर्स के हर खिलाड़ी ने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि राठी रॉयल्स ने अपनी रणनीतियों और टीम भावना से सबका दिल जीता। पूरे टूर्नामेंट के दौरान समाज के सदस्यों की सहभागिता और चौंपाल समिति के सहयोग से यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक बन गया।
माहेश्वरी प्रीमियर लीग का यह सीजन समाज में खेल और एकता का प्रतीक बनकर उभरा। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को एक मंच दिया, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने का भी काम किया।
एमपीएल सीजन 12 की सफलता सभी की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए समाज के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को माहेश्वरी समाज का गौरव बताया।

This post has already been read 3873 times!

Sharing this

Related posts