सबकी योजना-सबका विकास अभियान के तहत सहजकर्ता दल को दिया प्रशिक्षण

रांची। शहर के कांके ब्लॉक में सबकी योजना-सबका विकास अभियान के तहत सहजकर्ता दल (जीपीएफटी) का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 32 पंचायतों के लिए चार बैचों में आयोजित किया गया, जिसमें पिरामल फाउंडेशन की ‘क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी’ टीम ने दो बैचों में सहयोग दिया।
इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर विकास की समग्र योजनाओं को सुदृढ़ करना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें मुखिया और उप मुखिया, जलसहिया और स्वास्थ्य सहिया, वार्ड मेंबर की सक्रिय महिलाएं और मास्टर बुक कीपर्स शामिल थे।
प्रशिक्षण का शुभारंभ पिरामल फाउंडेशन की ‘क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी’ टीम की प्रोग्राम लीडर कृति रानी ने किया। उन्होंने टीम का परिचय कराया और प्रशिक्षण के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। इस दौरान जल संरक्षण और स्वच्छता पर विशेष जोर देने, प्रॉब्लम ट्री के माध्यम से जल संकट के समाधान की पहचान करने और प्रेरणादायक नेतृत्व वीडियो के जरिए प्रशिक्षण दिया गया।
प्रोग्राम लीडर कृति रानी ने कहा कि यह प्रशिक्षण सत्र पिरामल फाउंडेशन की ‘क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी’ टीम के जरिये पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और कांके प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार गुप्ता तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इजहार अहमद के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। इस सत्र को गांधी फेलो सुजॉय दास, विकास कुमार, प्रदूमन मिश्रा, प्रियंका यादव, प्रज्ञा गर्गी, और प्रोग्राम लीडर कृति रानी ने फेसिलिटेट किया।

This post has already been read 312 times!

Sharing this

Related posts