संघर्षरत भारतीय पारी को अश्विन और जड़ेजा ने सहारा दिया

चेन्नई: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे सत्र में गुरुवार को चायकाल तक छह विकेट पर 176 रन बना लिये हैं और रविचंद्रन अश्विन (21) और रवींद्र जीजा (7) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
अश्विन और जड़ेजा के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई. लंच के बाद यशवी जयसवाल और ऋषभ पंत के बीच बढ़ती साझेदारी को बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने तोड़ा. उन्होंने पंत को विकेट के पीछे लिटन के हाथों कैच कराया. इसके बाद नाहिद राणा ने यश्वी जयसवाल को शादमान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया. जब जयसवाल-पंत की जोड़ी टूटी तो एक समय ऐसा लग रहा था कि राहुल, जयसवाल के साथ मिलकर पारी को संभालेंगे, लेकिन वह भी पैर जमाने के बाद आगे बढ़ गए। ऋषभ पंत (39), यश्वी जयसवाल (56) और केएल राहुल (16) रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले सलामी बल्लेबाजों यशवी जयसवाल और ऋषभ पंत ने भारत को हसन महमूद के शुरुआती झटकों से उबारा और लंच के समय तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन कर दिया।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तू ने आज यहां एम. चिदम्बरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा (छह) को 14 के स्कोर पर हसन महमूद ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद शुबमन गुल (शून्य), विराट कोहली (छह) को भी हसन महमूद ने आउट कर दिया.
34 रन पर तीन विकेट खोने के बाद मुश्किल में फंसी भारतीय पारी को यशवी जयसवाल और ऋषभ पंत ने आगे बढ़ाया. लंच तक भारत ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 88 रन बना लिये थे.
चाय के समय तक हसन महमूद ने चार और नाहिद राणा तथा मेहदी हसन मेराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया.

This post has already been read 1529 times!

Sharing this

Related posts