रांची : झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि राज्य सरकार के लोकप्रिय मंत्री श्रम कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्र यादव ने राजद कार्यालय पहुंचकर विभिन्न जगह से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया !
इस अवसर पर राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मंत्री संजय प्र यादव को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया !
श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्र यादव ने कोडरमा, लोहरदगा, गुमला,रामगढ़ चैनपुर तथा एचईसी धुर्वा से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि राजद एक मजबूत पार्टी है राजद का विचारधारा और राजद सुप्रीमो लालू यादव और युवा हृदय सम्राट बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नीति सिद्धांत से प्रेरित होकर भारी संख्या में लोग राजद को अपना समर्थन दे रहे हैं ! मुझे हेमंत सरकार में मंत्री बनने से लोगो में काफी आशा बढ़ी है, निश्चित तौर पर उनके आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ! कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं इनका सम्मान करते हुए पार्टी और संगठन को काफी मजबूत तथा बड़ा बनाने का काम करना है !
राजद महासचिव कैलाश यादव ने बताया कि मंत्री संजय प्र यादव के सक्रियता और 4 विधायक निर्वाचित होने से राजद में काफी उत्साह बढ़ा है, मंत्री संजय यादव के कर्मठ कार्यशैली से लोगो को काफी उम्मीद बंधी है !
विदित है कि राज्य में इंडिया गठबंधन सरकार का गठन के बाद मंत्री संजय प्र यादव राज्य में अभी तक कई जिलों का भ्रमण किया है !
This post has already been read 2881 times!