शिक्षा स्वतंत्रता की कुंजी है: नरेश कुमार मुंडा

Ranchi: गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुस्तकालय बसिया में डॉ भीम राव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनाया गया। जयंती के शुभ अवसर पर वर्ष 2025 के थीम एजुकेशन इज द की टू फ्रीडम पर व्याख्यान की अध्यक्षता कर रहे राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के संस्थापक प्राचार्य डॉ वासुदेव प्रसाद ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आशीर्वचन दिया।मुख्य अतिथि बसिया अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार मुंडा ने कहा कि शिक्षा हमे स्वतंत्रता प्रदान करती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाई बी एन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ राम जी यादव, अंजनी कुमार मिश्रा, शशिकांत साहू, गुलशन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। बसिया कॉलेज की स्नातकोतर हिंदी की छात्र सोनाली ने मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार मुंडा को सॉल से सम्मानित किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुस्तकालय की पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ निधि पाण्डेय ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मुख्य वक्ता राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन कांके के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के प्रति योगदान आज विकसित भारत का आधारस्तम्भ है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस अवसर पर बसिया कॉलेज बसिया के विद्यार्थी सोनाली, उर्मिला, नम्रता, निर्दोषी, मुना, बंशी मिश्रा रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज से ज्ञान रंजन,कन्यानको उरांव, सुशांत कुमार रांची कॉलेज कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला से प्रमोद ओहदार, एस के कॉलेज कोलेबिरा,से नीतू कुमारी, डोरंडा कॉलेज से राज शुभम, सैमुएल टोपन बिरसा कॉलेज खूंटी से रवि कुमार संत जोसफ स्कूल से ऋषभ नायक, सौरभ उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अंजनी कुमार मिश्रा ने किया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

This post has already been read 28 times!

Sharing this

Related posts