विधायक सुरेश कुमार बैठा ने उरुगुटू लैंप्स में धान अधिप्राप्ति का किया शुभारंभ

रांची: कांके प्रखंड के उरुगुटू लैंप्स लिमिटेड में मंगलवार को विधायक सुरेश कुमार बैठा ने धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही लैंप्स में किसानों द्वारा धान की बिक्री शुरू हो गई। अवसर पर विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि क्षेत्र के किसान बिचौलियों को धान न बेचें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की उन्नति और उनके जीविकोपार्जन को लेकर हर संभव कार्य कर रही है।
बताया जाता है कि खरीफ विपणन 2024-25 के तहत सभी पंजीकृत किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपये और 100 रुपये बोनस यानी कुल 2400 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंचाय समिति सदस्य तारा देवी, उपर कोनकी मुखिया लाला महली, लैंप्स अध्यक्ष बासुदेव पाहन, सचिव आबिद अली अनवर, कांके बीसीओ सुदर्शन चौबे, कांके बीएओ नंदेश्वर दास, जनसेवक उत्तम वर्मा, जैनूल अंसारी, शमीम अंसारी, रीता देवी, मुस्तरी बेगम सहित कई मौजूद थे।

This post has already been read 920 times!

Sharing this

Related posts