राजस्थान फाउडेशन, रांची चैप्टर के तत्वाधान में किया जाएगा अभिनंदन स्वागत
रांची: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनंदन 25 मई को डांगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में होगा। कार्यक्रम शाम पांच बजे प्रारंभ होगा। यह आयोजन राजस्थान फाऊंडेशन , रांची चेप्टर की ओर से किया जा रहा है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय मारू संयोजक मुकेश काबरा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहली बार रांची आ रहे हैं। इस अवसर पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का भी अभिनंदन किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आग्रह पर रांची पधार रहे हैं। इस आयोजन में धार्मिक, सामाजिक और व्यापारी संस्थाओं के पदाधिकारीयो सहित कई प्रबुद्ध जन उन्हें सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए राजस्थान फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक आज अजय मारू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों के बीच कार्यों का दायित्व भी सौंपा गया। मुकेश काबरा को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। वही सहयोगी के रूप में पुनीत पोद्दार, ऐश्वर्य सेठ, राम बांगड़ ,रोहित अग्रवाल , राहुल मारू, प्रमोद सारस्वत, अमित चौधरी, मनीष लोधा, जय प्रकाश सिंघानिया, विकास अग्रवाल, विकास गोयल, गौरव काबरा , नितिन भालोटिया समेत अन्य लोग सहयोग कर रहे है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय मारू व संयोजक मुकेश काबरा ने रांची के समस्त लोगो से आगामी 25 मई रविवार को शाम 5:00 बजे स्वर्ण भूमि सभागार में स्वागत अभिनंदन समारोह में पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण को स्मरणीय बनाने का आग्रह किया है।
This post has already been read 794 times!