लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने कांके पतरा गोंदा गांव में सैंकड़ो ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण।

Ranchi: शनिवार को सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ समर्पण कि ओर से आज कांके डैम स्थित पतरा गोंदा गांव में सैंकड़ो ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर बढ़ती ठंड को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने यह सकारात्मक पहल कर ग्रामीणों को कम्बल भेंट किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम जे एफ लायन सीमा सिंह , चटकपुर पंचायत कि उप मुखिया श्रीमती नमिता देवी , समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, चटकपुर पंचायत के समाजसेवी शुभम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं इस कम्बल वितरण कार्यक्रम की स्पॉन्सर लायन सीमा सिंह,लायन सुनीता बेदी ,लायन हेमा बंका,लायन अंजली साहू,जी थीं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब की सदस्या लायन सिंधु बाला,लायंस संगीता जुल्का , लायन सुप्रिया समेत गांव के ग्रामीण बिहांस देवी, गांव के मनु प।हन, अजय वर्मा,सुनील मुंडा, मदरू लोहारा, जय श्रीवास्तव आदि कई लोग शामिल थे।

This post has already been read 1472 times!

Sharing this

Related posts