रेलवे स्टेशन रोड से युवती का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

रांची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से आ रही थी। गुरुवार की सुबह चार बजे रांची रेलवे स्टेशन में वह ट्रेन से उतरी और ऑटो पकड़ने के लिए मां-बेटी दोनों स्टेशन से बाहर निकली। उसी समय ऑटो से युवती का अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना की पुलिस ने लड़की की मां के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम युवती के सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक लड़की बरामद नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की की खोजबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार, लड़की गुमला जिले की रहने वाली है। सूत्रों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

This post has already been read 1051 times!

Sharing this

Related posts