आगामी 16 मार्च से ईद एक्सपो के उद्घाटन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रण।
झारखंड पर्यटन स्थल के क्षेत्र मे लगातार अग्रसर हैं, झील झरने, पहाड़, नदियाँ, अनेको धार्मिक स्थल पर्यटन के अंतर्गत आते हैं, इसी दिशा मे हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह जो रांची के डोरंडा मे 1808 ई. से स्थित हैं यहां देश विदेश के लाखों श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष बाबा के दरबार पर हाजरी के लिए आते हैं,जिसे देखते हुए दरगाह कमिटी ने झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय मे शुक्रवार को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर दरगाह को पर्यटन स्थल घोषित की मांग किया साथ ही दरगाह परिसर के सौंदर्यीकरण करने की मांग किया गया।जिस पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इसके लिए संबंधित मंत्री को दरगाह की मांगों को देखने को कहेंगे,साथ ही दरगाह के सौंदरीयकरण को लेकर भी चर्चा हुई।
साथ ही कमेटी के लोगो ने मुख्यमंत्री को दरगाह आने का निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने दरगाह कमेटी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी.
कमिटी ने माननीय मुख्यमंत्री को आगामी 16 मार्च से रमजान के महीने में लगने वाले ईद एक्सपो मेला के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के सदर अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, रिजवान हुसैन,जुल्फिकार अली भुट्टो,ख़लीकुल गद्दी,अनीस गद्दी,शाहिद खान,समीर हेजाज़ी उपस्थित रहे।
This post has already been read 4846 times!