Ranchi: प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने पार्टी कार्यालय में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखण्ड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला प्र यादव, नवनिर्वाचित विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, विधायक सुरेश पासवान एवं वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा पूर्व मंत्री विजय प्रकाश को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया !
यादव ने कहा कि पार्टी कार्यालय और कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल बना हुआ है ! राजद और लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव को चाहने वालों लोगो का आए दिन चहल पहल बढ़ा हुआ है जिसे आगामी राजनीति और प्रदेश के लिए शुभ संकेत माना जाना चाहिए !
यादव ने कहा कि राजद का संगठन में प्रतिदिन मजबूती और बहुसंख्यक जनाधार को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए सभी साथीगण एक विकसित लक्ष्य के साथ कार्य करने का संकल्प ले रहे हैं ! क्योंकि सामूहिक मेहनत का नतीजा सफल परिणाम है !
28 को मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण के दौरान राज्यभर से भारी संख्या में राजद के लोग शामिल होंगे !
सम्मानित के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा गिरधारी गोप मंजू शाह अनीता यादव आबिद अली डॉ मनोज कुमार मनोज पांडेय मदन यादव इरफान अंसारी शब्बर फातमी चंद्रशेखर भगत रामकुमार यादव कमलेश यादव शुभम ठाकुर राजेंद्र कांत महतो रामभजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे !
This post has already been read 44 times!