राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ अडवांस्ड स्ट्डीज इन एजूकेशन झारखंड के सत्र 2024 2026 के प्रशिक्षुओं का संसद का गठन हुआ।

Ranchi: राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ अडवांस्ड स्ट्डीज इन एजूकेशन झारखंड के सत्र 2024 2026 के प्रशिक्षुओं का संसद का गठन हुआ। निर्वाचन प्रभारी डॉ मज़हरूल हक की उपस्थिति में पर्यवेक्षक महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश रहे, वही पीठासीन पदाधिकारी डॉ रितेश कुमार महतो तथा पोलिंग ऑफिसर प्रो समीर चौधरी की निष्पक्ष भूमिका रही जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने चमन मिस्त्री को अपना मत देकर प्रधानमंत्री दायित्व के लिए चुना। प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में उप प्रधानमंत्री विशाल महतो, शिक्षा मंत्री विकास कुमार महतो, वित्त मंत्री राकेश कुमार गुप्ता,उप वित्त मंत्री अमित कुमार महतो, खेल मंत्री लेनिन महतो, उप खेल मंत्री हेमंत उरांव, स्वास्थ्य मंत्री आयुष कुमार द्विवेदी, कला संस्कृति मंत्री आशीष कुमार यादव, उप कला एवं संस्कृति मंत्री विजय कुमार शांडिल्य, अनुशासन मंत्री राम उरांव, स्वक्षता मंत्री, अभिजीत बैंग, बागवानी मंत्री कृष्ण गोपाल, पुस्तकालय मंत्री विद्यासागर, उप पुस्तकालय मंत्री मो शम्स तबरेज एवं क्लास रिप्रेजेंटेटिव पुरूषोतम कुमार रोल नंबर 1 बने। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा सहित डॉ चंद्रमाधव सिंह, प्रो धनंजय तिवारी, डॉ ओम प्रकाश तिवारी, डॉ ज़ाकिर हुसैन, प्रो दुलाल चंद्र महतो, प्रो भागीरथ आर्य, प्रो राकेश कुमार यादव एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण ने सत्र 2024 26 के प्रशिक्षु शिक्षकों के मंत्रीमंडल को शुभकामनाएं दी।

This post has already been read 49 times!

Sharing this

Related posts