रांची। रांची में नगर निगम फुटपाथ दुकानदार हटाने के पूर्व दुकान को पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करे।
भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने फुटपाथ दुकान को हटाने के पूर्व दुकानदारों को पुनर्वास करने की बात प्रशासन से की है । श्री सेठ ने कहा क्या रांची में फुटपाथ दुकानदारों को जीने का अधिकार नहीं है? वे अपने बच्चों का कैसे पालन पोषण करेंगे? अतिक्रमण हटे परंतु ऐसे छोटे दुकानदार जिनका जीविका फुटपाथ पर दुकान चला कर चल रहा हो, बिना व्यवस्थित किया इनको हटाना गलत है l उनके सामने परिवार चलाने की संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है l आखिर यह कहां जाएंगे। रांची नगर निगम एवं रांची प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए नगर निगम को सभी क्षेत्रों का सर्वे करके एक सुनिश्चित जगह तय कर इन फुटपाथ दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराए ताकि यह अपना जीवन यापन कर सके। आखिर इनका दोष क्या है। इन्हें व्यवस्थित करने की जिम्मेवारी नगर निगम और रांची प्रशासन के जिम्मे है l 2016 में नगर निगम के द्वारा सर्वे कराया गया था जिसमें रांची के विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किए गए थे। सर्वे के मुताबिक जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं, वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराई जाएगी। परंतु प्रशासन द्वारा अभी अतिक्रमण के नाम पर दुकान उजड़े जा रहे हैं। यही नहीं, हद तो तब हो गई कि बिना नोटिस के दुकानदारो को बिना समय दिए सीधे दुकान उजाड़ दिए जा रहे हैं, ठेला को जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है, गाड़ी उलट दी जा रही है ,जो बिल्कुल ही गलत है।
This post has already been read 40 times!